रिफ़तें और बुलंदी भी तुझ पे नाज़ करे तेरी यह उम्र खुदा और भी दराज़ करे
रिफ़तें और बुलंदी भी तुझ पे नाज़ करे
तेरी यह उम्र खुदा और भी दराज़ करे
हसीं चेहरे की ताबिंद्गी मुबारक हो
तुझे यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
***
रिफ़तें और बुलंदी भी तुझ पे नाज़ करे
तेरी यह उम्र खुदा और भी दराज़ करे
हसीं चेहरे की ताबिंद्गी मुबारक हो
तुझे यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
***
सजती रहे खुशियों की महफ़िल ,
हर ख़ुशी सुहानी रहे ,
आप ज़िंदगी में इतने खुश रहे ,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे .
***
तोहफा -इ -दिल दे दू या दे दू चाँद तारे ,
जनम दिन पे तुझे क्या दू ये पूछे मुझसे सारे ,
ज़िंदगी तेरे नाम कर दू भी तो कम है …
दामन में भर दू हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे.
***
दुआ करते हैं हम सर झुका के ,
आप अपनी मंज़िल को पाये,
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा आये ,
तो रौशनी के लिए खुद हमको जलाये.
***
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी ,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको ,
जब अगर आप मांगे आसमा का एक तारा ,
तो खुदा दे दे सारा आसमा आपको .
Happy Birthday to You!
***
खुशियों का एक संसार ले के आएंगे ,
पतझड़ में भी बहार ले के आएंगे ,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से ,
जिंदगी से साँसे उधार लेके आएंगे .
Happy Birthday to You!
मोती , बेल, फूल , कलियाँ ,
देखो यारों सब तो हैं न ,
आज तुम्हारी सालगिरह है ,
देखो हम को याद तो है न !”
***
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको .
***
सूरज रौशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया ,
फूलों ने हंस हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया .
***
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे ,
हर ग़म से आप अनजान रहें ,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी ,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे .
***
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए ,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए .
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह ,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह ,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह ,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह .
***
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा ,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा ,
उसने भी बहाये होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर , खुद को अकेला पाया होगा
***
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन ,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन ,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन ,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन ,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा ,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन “.
***
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you.
***
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार …